बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया !
जनपद मैनपुरी के विकासखंड करहल में जिला अधिकारी श्री अविनाश कृष्ण सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अजय पाल सिंह के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी श्रीमती रुकमणी वर्मा की अध्यक्षता में बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन विकासखंड करहल के सभागार कक्ष में किया गया इस बैठक में संरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा एडीओ पंचायत चिकित्सा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी थाने के बाल कल्याण अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी समस्त ग्राम विकास अधिकारी पंचायत सहायक आंगनवाड़ी आशा वर्कर एनएम इत्यादि ने प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड तथा सामान्य स्पॉन्सरशिप योजना कन्या सुमंगला योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बाल विवाह के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी रुकमणी वर्मा की अध्यक्षता में किया गया ।
जिसमें उनके द्वारा बाल संरक्षण योजना को बाल हित में बहुत उपयोगी बताया गया बच्चे हमारे देश के भविष्य बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए लगातार कार्य करने की प्रेरणा दी साथ ही बालक और बालिकाओं को समान अधिकार देने तथा महिलाओं बच्चों की सुरक्षा संरक्षण और सम्मान देने के लिए प्रेरित किया गया बैठक के दौरान संरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड (19 एवं सामान्य)बाल श्रम स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 पोक्सो एक्ट 2012 कन्या सुमंगला योजना घरेलू हिंसा ब महिला उत्पीड़न का स्टॉप सेंटर चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर (1098),181,112 के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत हम सबको बालिकाओं और महिलाओं के प्रति हो रहे सामाजिक भेदभाव को खत्म करना है और प्रत्येक दशा में कन्या को बचाना है बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है
कन्या भ्रूण हत्या एक जघन्य अपराध तो ही मानवता ब प्रकृति के प्रति अत्यंत निंदनीय कार्य है। जिससे लिंग अनुपात में असंतुलन होता है हम सबको लिंग अनुपात के संकट के प्रति जनमानस को जागरुक एवं संवेदनशील करना हम सब का नैतिक कार्य है चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आसमान कार्ड के विषय में विस्तार से जानकारी दी खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ऐसे बच्चे जो स्कूल ना जा रहे हो का चिंतन करके सूची उपलब्ध कराएं जिससे कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके बाल विकास अधिकारी ने कुपोषण पर प्रकाश डाला अंत में खंड विकास अधिकारी ने कहा कि बच्चों के सर्वोत्तम हेतु हमें कार्य करना है सभी का सहयोग वांछित है सभी लोग समन्वय बनाकर कार्य करें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अंत में बैठक का समापन खंड विकास अधिकारी महोदय द्वारा किया गया