पाकिस्तानी यूके चला रहे में बाल शोषण गिरोह,मुस्लिमों का यह गिरोह गैर मुस्लिम लड़कियों को करता है टारगेट

ब्रिटेन:ब्रिटेन में लगातार कम आयु की लड़कियों को निशाना बनाकर पहले उनका अपहरण किया जाता है फिर उन्हें नशीले पदार्थ देकर उनके साथ बलात्कार किया जाता है. इस गैंग की कई रिपोर्टस सामने आ रही है. सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि इस तरह के अपराधों में ज्यादातर ब्रिटिश पाकिस्तानी पुरुष शामिल होते हैं. ये ब्रिटेन की लड़कियों को नुकसान पहुँचा रहे हैं. ब्रिटिश चैनल में साक्षात्कार देते हुए गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि कुछ ब्रिटिश.पाकिस्तानी यूके में बाल शोषण गिरोह चला रहे हैं. हम जो देख रहे हैं, अब वो एक प्रैक्टिस बन चुका है, जिसमें कमजोर, गोरी लड़कियों का ब्रिटिश पाकिस्तानियों के गिरोहों द्वारा पीछा किया जाता है और उनका बलात्कार किया जाता है.
असफ़ल प्रेमी का बदला, उड़ा दिया उपहार से घर,धमाके में नवविवाहित दूल्हे की मौत
उन्होंने आगे कहा कि हमने संस्थानों और देश की एजेंसियों को देखा है, चाहे वह सामाजिक कार्यकर्ता हों, शिक्षक हों, पुलिस हो, सब डर के कारणए नस्लवादी कहलाने के डर सेए इन अपराधों पर आँखें मूँद लेते हैं. इसकी वजह से हजारों बच्चों का बचपन तबाह हो गया और अपराध करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ग्रूमिंग गैंग के आतंक को खत्म करने के लिए टास्क फोर्स का ऐलान किया है. सुनक ने कहा है कि वह ग्रूमिंग गैंग का आतंक खत्म करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. बच्चों और लड़कियों के साथ हो रहे यौन अपराधों के खिलाफ कार्रवाई में राजनीति को आड़े नहीं आने दिया जाएगा. दरअसल, मुस्लिमों का यह गिरोह गैर मुस्लिम लड़कियों को टारगेट करता है. डॉ. एला हिल नाम की एक पीड़िता ने 2020 में खुलासा किया था कि यह गैंग 40 साल में कम से कम 5 लाख लड़कियों से रेप कर चुका है.