दिल्ली

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)से मुलाकात की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने द‍िल्‍ली दौरे के दौरान मंगलवार दोपहर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की. यह मुलाकात द‍िल्‍ली मुख्‍यमंत्री न‍िवास पर हुई. यह मुलाकात करीब एक घंटा 30 म‍िनट तक चली और इस दौरान दोनों नेताओं ने साथ में लंच भी क‍िया. इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ब‍िना मीड‍िया से बात क‍िए न‍िकल गए. वहीं इस मुलाकात के बाद केजरीवाल का ट्वीट सामने आया है. नीतीश कुमार की इस मुलाकात का उद्देश्य वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करना है.

इस मुलाकात के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है क‍ि मेरे घर पधारने के लिए नीतीश जी का बहुत-बहुत शुक्रिया. देश से संबंधित कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई-शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस, इन लोगों द्वारा खुले आम MLA की खरीद फरोख्‍त करके जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोज़गारी जैसे मामलों पर बातचीत हुई

दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता संजय झा भी मौजूद थे. केजरीवाल से पहले नीतीश कुमार ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी.राजा से भी उनके पार्टी कार्यालयों में मुलाकात की थी.

नीतीश कुमार का दोपहर में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला से भी मिलने का कार्यक्रम है. जदयू नेता सभी विपक्षी दलों को वर्ष 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का संयुक्त मुकाबला करने के लिए एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं और उनका विशेष जोर समाजवादी पृष्टभूमि की पार्टियों को एकसाथ लाने पर है.

पिछले महीने भाजपा से नाता तोड़ने वाले कुमार ने रविवार को कहा था कि उनका एकमात्र लक्ष्य भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष को एकजुट करना है. कुमार ऐसे समय दिल्ली के दौरे पर आए हैं जब कयास लगाए जा रहे हैं कि वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव के लिए वह विपक्ष के प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार हो सकते हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button