उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना :75 जोड़ों का विवाह संपन्न

बाराबंकी -: ( 22 फरवरी 2025 ) -: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकास खंड परिसर पूरेडलई, बाराबंकी में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 73 हिंदू और 02 मुस्लिम, कुल 75 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री श्री सतीश चंद्र शर्मा ने की। इस अवसर पर उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए और कहा कि “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सरकार की एक अत्यंत परोपकारी योजना है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संबल मिलता है।” उन्होंने योजना के सफल संचालन के लिए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत की सराहना की। इस समारोह में क्षेत्र पंचायत पूरेडलई के अध्यक्ष श्री रतनेश सिंह, नगर पंचायत टिकैतनगर के अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा श्री मुलायम सिंह यादव, विभिन्न क्षेत्र पंचायतों और नगर पंचायतों के अध्यक्षों, संबंधित उप जिलाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सुषमा वर्मा, खंड विकास अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

मा. मंत्री श्री सतीश चंद्र शर्मा ने नवविवाहित जोड़ों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं और इस योजना के सफल आयोजन के लिए समाज कल्याण विभाग एवं ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button