main slidepunjabब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पीएचडी की डिग्री से सम्मानित!

पंजाब:पंजाब यूनिवर्सिटी के 70वीं कन्वोकेशन के दौरान शनिवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पीएचडी की डिग्री से सम्मानित किया गया। कांग्रेस नेता चन्नी ने पीयू से राजनीति विज्ञान में एमए की थी और इसी विषय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर इमैनुअल नाहर के निर्देशन में पीएचडी पूरी की है। चन्नी ने कहा कि पीयू प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है, यहां से पीएचडी की डिग्री लेना गौरव का पल है।पूर्व सीएम का पीएचडी के शोध कार्य का विषय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन, वर्ष 2004 से इलेक्टोरल स्ट्रैटेजी था। चन्नी ने कहा, मुझे आज पीएचडी की डिग्री मिली है और शुक्रवार रात को ही मैंने अर्थशास्त्र की किताबें खरीदी हैं।उन्होंने कहा कि पंजाब में खेती आधारित आमदनी में कमी आ रही है। अब वह किसान और अर्थशास्त्र पर शोध करेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button