main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

बिजलीकर्मीयों की हड़ताल से यूपी में हाहाकर मुख्यमंत्री जी ने बुलाई आपात बैठक

रिपोर्ट मोहसीन अली

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में लाखों बिजली कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं जिससे प्रदेश की साहरनपुर समेत कई जिलों में बत्ती गुल है और बिजली, पानी न मिलने से लोगों में हाहाकार है। सोमवार को एक दिन के हड़ताल के आह्वान के बाद बिजली कर्मचारियों के संगठन ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांग अनसुनी की गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। सोमवार से ही प्रदेश के सभी सब स्टेशन पर कामकाज ठप है और विद्युत उत्पादन भी बंद है। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास समेत अन्य मंत्रियों, विधायकों के आवास में भी बिजली व्यवस्था के हालात खराब हुए तो वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस मामले पर आपात बैठक बुलाई है जिसमें उर्जा विभाग के मंत्री श्रीकांत शर्मा, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव समेत अन्य आलाधिकारियों को तलब किया है।उत्तर प्रदेश के लाखों बिजली कर्मचारियों ने सोमवार को एक दिन की हड़ताल की यही नहीं प्रदेश के उर्जा अधिकारियों के संगठन के पदाधिकारी के बी राम और अवधेश कुमार वर्मा सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा से भी मिले और निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों के विरोध को समर्थन मांगा। लेकिन विद्युत कर्मियों के कार्य बहिष्कार के आगे यूपीसीएल को झुकना ही पड़ा , पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजी करण का प्रस्ताव वापस लिया गया यूपी के किसी निगम का फिलहाल नहीं होगा निजी करण यूपीपीसीएल और निगमों के वर्तमान व्यवस्था में सुधार करने पर बनी सहमति ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कर्मचारियों के बीच जाकर सहमति पत्र पर किया हस्ताक्षर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के कार्य बहिष्कार पर निजी करण का फैसला वापस लिया गया

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button