बिहार के बीएलओ और पुलिस अधिकारियों के लिए चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली -: (लखनऊ ) भारत निर्वाचन आयोग के अधीन कार्यरत भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (IIIDEM) में बिहार राज्य के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और पुलिस अधिकारियों के लिए दो महत्त्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण बिहार में आगामी चुनावों के मद्देनजर चुनाव प्रबंधन को अधिक संगठित, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है।दो दिवसीय बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम का यह तीसरा बैच है जिसमें बिहार से 229 बीएलओ, 12 ईआरओ (निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रिंग अधिकारी) और 2 डीईओ (जिला निर्वाचन अधिकारी) भाग ले रहे हैं।
वहीं, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी (एसपीएनओ) और पुलिस बल के अधिकारियों के लिए एक विशेष एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आज शुभारंभ हुआ।इस प्रशिक्षण श्रृंखला का उद्घाटन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी की उपस्थिति में IIIDEM, नई दिल्ली में किया। उद्घाटन सत्र के बाद उन्होंने प्रतिभागियों के साथ संवाद कर उनके अनुभव और विचार साझा किए।बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सांविधिक ढांचे के तहत बीएलओ की भूमिका और जिम्मेदारियों को स्पष्ट करना है, ताकि वे त्रुटिरहित और अद्यतन निर्वाचक नामावली तैयार कर सकें।
प्रशिक्षण के दौरान उन्हें आईटी आधारित अनुप्रयोगों का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो उनकी कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं डिजिटल रूप से सुसज्जित बनाएंगे।IIIDEM में प्रत्यक्ष प्रशिक्षण कार्यक्रमों की इस श्रृंखला के पहले चरण में अब तक बिहार, पश्चिम बंगाल और असम राज्यों के 555 बीएलओ और बिहार के 279 बूथ लेवल एजेंट (बीएलए-1) को प्रशिक्षित किया जा चुका है। यह प्रशिक्षित बल विधानसभा स्तर पर मास्टर ट्रेनर (एएलएमटी) के रूप में कार्य करेंगे और पूरे देश में बीएलओ नेटवर्क को मजबूती प्रदान करेंगे।पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, सीएपीएफ की तैनाती और आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के प्रभावी अनुपालन के लिए पुलिस और चुनाव अधिकारियों के बीच समन्वय को सुदृढ़ करना है।
IIIDEM के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रयासों का उल्लेख करते हुए यह भी बताया गया कि अब तक 141 देशों के 3000 से अधिक प्रतिभागी भारत के वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त चुनाव प्रबंधन प्रशिक्षण का लाभ उठा चुके हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूके, ब्राजील, मिस्र, फ्रांस, रूस, इजरायल और दक्षिण अफ्रीका जैसे लोकतंत्रों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।यह कार्यक्रम न केवल चुनाव प्रबंधन में उत्तरदायित्व और तकनीकी दक्षता को बढ़ाता है, बल्कि भारत की चुनाव प्रणाली को वैश्विक आदर्श के रूप में प्रस्तुत करने में भी सहायक है।