उत्तर प्रदेश

मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय भोजपुरा का किया निरीक्षण

( रामजी लाल गोस्वामी),मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने प्राथमिक विद्यालय भोजपुरा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय प्रधानाचार्या राधा त्रिपाठी उपस्थित पायी गयीं, खण्ड शिक्षा अधिकारी को बुलाने पर विलम्ब से उपस्थित हुए विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव पाया गया, विद्यालय के शौचालय अत्यन्त गन्दे पाये गये। अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि विद्यालय में प्रधानाध्यापिका राधा त्रिपाठी के साथ ही राका चौहान, शिल्पा सागर शिक्षामित्र, नन्हीदेवी एवं ममता रसोइया तैनात है, निरीक्षण के समय शिल्पा सागर उपस्थित नहीं थी बताया गया कि उपचार कराने चिकित्सालय गयी है, पत्र व्यवहार पंजिका में चिकित्सा हेतु प्रस्थान करने का विवरण अंकित पाया गया, बाद में निरीक्षण के समाप्त होने से पूर्व शिल्पा सागर उपस्थित हो गयी थी।

निविदा व संविदा कर्मियों की मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजिकाओं का अवलोकन करने पर विद्यालय में कक्षा 1 में पंजीकृत 14 के सापेक्ष कु दीक्षा बाथम का ननिहाल जाना दर्शाया गया है, कक्षा 02 में पंजीकृत 31 कक्षा 3 में 22 बच्चों, कक्षा 4 एवं कक्षा 5 में 23-23 बच्चों को दर्शाया गया है इस प्रकार विद्यालय में कुल 108 बच्चे पंजीकृत है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राधा त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय में 119 बच्चे पंजीकृत हैं। छात्रों की उपस्थिति पंजिका में दिनांक 26.10.2023 एवं निरीक्षण की दिनांक 27.10.2023 को किसी भी छात्र / छात्रा की उपस्थिति अकित नहीं पायी गयी, जो एक गम्भीर अनियमितता है। निरीक्षण के समय विद्यालय में मात्र 40 बच्चे, जिनमें 25 बालिका 15 बालक उपस्थित थे। इस प्रकार कुल 108 के सापेक्ष कुल 40 बच्चे ही उपस्थित पाये गये। इस प्रकार बच्चों की उपस्थिति अत्यन्त कम शिक्षण कार्य की समीक्षा करने पर बच्चों के शिक्षा का स्तर अत्यन्त निम्न पाया गया कक्षा 03 एवं 04 के बच्चों को 02 अंको का गुणा करना भी नहीं आता था। मात्र एक बच्चा ही गुणा कर दिखा सका। विद्यालय के बच्चे बिना टाट पट्टी के भूमि पर ही बैठे थे जबकि विद्यालय मैं टाट-पट्टी उपलब्ध बताई गयी। यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक है। डी०बी०टी० के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि गत वर्ष 150 के सापेक्ष मात्र 84 तथा इस वित्तीय वर्ष में 119 के सापेक्ष 63 की ही धनराशि प्राप्त हुई है। यह प्रधानाध्यापिका के शिथिल पर्यवेक्षण का द्योतक है। मध्यान्ह भोजन पंजिका का निरीक्षण करने पर पंजिका में दिनांक 26.10.2023 को 78 बच्चों द्वारा मध्यान्ह भोजन किया जाना दर्शाया गया है जबकि विद्यालय की छात्र, छात्राओं की

उपस्थिति पंजिका में उनकी उपस्थिति अंकित नहीं की गयी। इस प्रकार प्रधानाध्यापिका द्वारा वित्तीय अनियमितता की गयी है। श्रीमती राधा त्रिपाठी की कार्यपद्यति को दृष्टिगत रखते हुए उनके माह अक्टूबर,2023 के वेतन आहरण आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह एक तीन सदस्सीय समिति का गठन कर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही कर आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।

सीडीओ ने माध्यमिक विद्यालय, भोजपुरा के निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय में कार्यरत एक प्रधानाचार्य तथा 05 सहायक अध्यापक के सापेक्ष निरीक्षण के समय खण्ड शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त प्रधानाचार्य मदनलाल, सहायक अध्यापक नीरजवर्मा, मंजेश कुमारी, हेमलता तथा मीनाक्षीपाल उपस्थित थी. रवीकान्त पाठक की ड्यूटी बी०एल०ओ० में होनी बतायी गयी। विद्यालय में दो रसोइया भी तैनात है जिनमें किरन कुमारी अनुपस्थित थी । विद्यालय एवं शौचालयों में साफ-सफाई ठीक पायी गयी, विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजिकाओं का अवलोकन करने पर विद्यालय में कक्षा 6 में पंजीकृत 40 के सापेक्ष 21 कक्षा 07 में पंजीकृत 40 बच्चों के सापेक्ष 23 तथा कक्षा 8 में पंजीकृत 23 के सापेक्ष 21 बच्चे उपस्थित थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button