उत्तर प्रदेश

बैठक में मुख्य वन संरक्षक श्री मनीष मित्तल सहित मंडल के समस्त प्रभागीय वन अधिकारी उपस्थित रहेl

आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री आरoपी o सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय में मुख्य वन संरक्षक एवं मंडल के वन विभाग के अधिकारियों के साथ वर्ष 20 23-24 में तेंदूपत्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न हुईl, बैठक में उन्होंने तेंदूपत्ता संग्रहण के संबंध में विचार विमर्श करते हुए शासन को प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए l, उन्होंने ेंदुआ पत्तों को चोरी छुपे दूसरे स्थानों में ले जाने मैं निगरानी रखने तथा रोक लगाने हेतु कार्रवाई किए जाने हेतु संबंधित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए l उन्होंने मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तेंदुआ पत्ता के चोरी से तोड़ने पर निगरानी रखी जाए, जिससे कि राजस्व में होने वाली हानि को रोका जा सकेl उन्होंने तेंदुआ पत्ता के कर निर्धारण के साथ इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं भी कराए जाने के निर्देश दिएl, बैठक में मुख्य वन संरक्षक द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण में आ रही परेशानी के संबंध में अवगत कराया गयाl

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button