व्यापार

छप्परफाड़ रिटर्न : 1 लाख रुपये के अब हो गए 50 करोड़, निवेशकों की हुई चांदी

नई दिल्ली।  शेयर बाजार में निवेश के साथ-साथ धैर्य की बहुत आवश्यकता होती है। अगर आपने फंडामेंटल देख कर किसी कंपनी पर दांव लगाया है तो वह स्टॉक अच्छा रिटर्न देता है। लार्ज कैप कंपनी एसआरएफ लिमिटेड उन्हीं शेयरों में से एक है जिसने लॉन्ग टर्म  में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। कंपनी ने अभी पिछले साल ही पोजीशनल निवेशकों को बोनस भी दिया था। आइए जानते हैं कि कंपनी का अबतक का प्रदर्शन कैसा है?

निवेशकों को कितना मिला रिटर्न –

शुक्रवार को कंपनी के शेयर बाजार में 2.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2604.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयर का भाव 1 जनवरी 1999 को 2.06 रुपये था। यानी पिछले 23 साल के दौरान एसआरएफ लिमिटेड के शेयरों के भाव में 126,351.46 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। बता दें, जिस किसी निवेशक ने 1 जनवरी 1999 को एसआरएफ के स्टॉक पर दांव लगाया होगा उसके हिस्से में तब 48,543 शेयर आए थे।

काबुल (Kabul)में रूसी दूतावास के बाहर फिदायीन धमाका

कंपनी ने पिछले साल एक शेयर पर 4 शेयर बोनस के रूप में दिया था। ऐसे में जिस किसी निवेशक ने एक जनवरी 1999 को एक लाख रुपये का निवेश किया होगा उसका रिटर्न 2021 की शुरुआत में बढ़कर 5.74 करोड़ रुपये हो गया। लेकिन बोनस शेयर इश्यू होने के बाद पोजीशनल निवेशकों के शेयरों की संख्या 48,543 से 4 गुना बढ़कर 1,94,172 शेयर हो गए। इसी बोनस ने अचानक पूरी तस्वीर बदल कर रख दी है। अब एक लाख का निवेश 50.57 करोड़ रुपये हो गया। यानी, जिसने साल 1999 की शुरुआत में एक लाख रुपये का निवेश इस स्टॉक पर किया होगा उसका रिटर्न बढ़कर 50 करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है।

क्या और कहां काम करती है कंपनी-

एसआरएफ लिमिटेड फ्लोरोकेमिकल, स्पेशिएलिटी केमिकल, फिल्म्स पैकेजिंग, टेकनिकल टेक्सटाइल का बिजनेस करती है। कंपनी की मौजूदगी भारत सहित 75 देशों में है। जिसमे थाइलैंड, साउथ अफ्रीका और हंग्री जैसे देश भी शामिल हैं। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 77,159.38 करोड़ रुपये का है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button