अपराध

चेकिंग टीमों ने कटिया केबल जब्त कीं !

मैनपुरी- ( रामजी लाल गोस्वामी) – बिजली चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने के लिए विद्युत निगम ने मंगलवार को अभियान चलाया। आठ टीमों ने सुबह के समय कई मोहल्लों में पहुंचकर चेकिंग की। बिजली चोरी करने में प्रयोग की जा रही कटिया केबिल जब्त की। उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के लिए कहा। मंगलवार को जेई के नेतृत्व में आठ टीमों ने कांशीराम कॉलोनी नगला कीरत, कांशीराम कॉलोनी, आजाद नगर, आसरा आवास कॉलोनी, कटरा, गुलाबबाग, मिश्राना, लाल मठिया, ताल दरवाजा, आगरा रोड, छपट्टी, वंशीगोहरा, ज्योंती रोड पर चेकिंग की। कांशीराम कॉलोनी नगला कीरत और कांशीराम कॉलोनी आजाद नगर में बिजली चोरी में प्रयोग की जा रही कटिया केबल जब्त कीं।
चेकिंग टीम को कुछ बकाएदारों ने बिजली बिल भी जमा किए। टीमों ने बकाएदारों को बकाया बिजली के बिल जमा कराने के लिए कहा। अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप ने बताया कि राजस्व बढ़ाने और बिजली चोरी रोकने के लिए मंगलवार को आठ टीमों ने चेकिंग की है। बिजली चोरी करने में प्रयोग की जा रही कटिया केबल जब्त की गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button