अपराधकन्नौजराज्य

अवकाश वाले दिन चला चेकिंंग अभियान विद्युत चोरी में 46 पर एफआईआर दर्ज,अचानक कार्यवाही से विद्युत चोरो में हडकंप ।

मैनपुरी,अधीक्षण अभियंता महोदय के निर्देशन में विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने हेतु विभाग ने सख्त रूप अपना लिया है आज रविवार छुट्टी वाले दिन लोग सोच रहे थे कि विभाग कोई कोई कार्यवाही नही करेगा लेकिन आज विभाग की विभिन्न टीमो ने अचानक जनपद में सुवह एक साथ छापेमारी की 46 लोग विभिन्न माध्यमों से विद्युत चोरी करते पाये गये सभी के विरूद्घ विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
1- जेई ओमप्रकाश सिंह ने उपकेन्द्र चौराईपुर के अंतर्गत ग्राम- नैगवा, समान एवं नगला गिरिंद में चेकिंग की जिसमे 12 लोग विद्युत चोरी करते पाये गये ।
2- जेई विशम्भर सिह ने उपकेन्द्र कुर्रा के अंतर्गत ग्राम- देवपुरा में चेकिंग की जिसमे 7 लोग विद्युत चोरी करते पाये गये ।
3- जेई सत्येन्द्र प्रजापति ने विजलेंस के साथ उपकेन्द्र शहजानपुर के अंतर्गत ग्राम- कोडरा और नगला हरीसिंह में चेकिंग की जिसमे 5 लोग विद्युत चोरी करते पाये गये ।
4- जेई विवेक कुशवाह ने उपकेन्द्र शमशेरगंज के अंतर्गत ग्राम नगला गवे में चेकिंग की जिसमे 6 लोग वकाये पर कटे कनेक्शन विना वकाया जमा किये चलाते पाये गये ।
5- जेई ज्ञानेन्द्र पुष्कर ने उपकेन्द्र कुसमरा/अरसारा के अंतर्गत ग्राम नगला शीतल, नगला तारा, दिलीपपुर, परुशरामपुर, महिगवा, मकोया में चेकिंग की जिसमे 11 लोग वकाये पर कटे कनेक्शन विना वकाया जमा किये चलाते पाये गये ।
6- जेई नरायण सिंह ने उपकेन्द्र कुचेला के अंतर्गत ग्राम उधन्ना में चेकिंग की जिसमे 5 लोग वकाये पर कटे कनेक्शन विना वकाया जमा किये चलाते पाये गये ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button