सेना के नाम पर ठगी
प्रयागराज । प्रयागराज (cheating) में एक ऐसा ठगी (cheating) का मामला सामने आया है। एक शातिर ने खुद को सेना में लेफ्टीनेंट बताया और पीड़िता को प्रयागराज और पटना के कैंट एरिया में घुमाया और उसका विश्वास जीता।
तब पीड़िता ने सिविल लाइंस थाने में 8 अगस्त को उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि इससे पहले भी कई बेरोजगारों को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग चुका है। उसने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोचिंग सेंटर पर उसे राहुल मिला था।
उसने खुद को सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल बताया था। आर्मी की ड्रेस में अपनी फोटो भी दिखाई। कहा कि वह सेना में किसी को भी भर्ती करवा सकता है। इसके बाद उसे सेना में टीचर की नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख 31 हजार रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाए थे। इस दौरान उसने पीड़िता को कैंट से लेकर पटना सेना के क्षेत्र में ले जाकर घुमाया था।
छात्रा को लगा कि उसकी सेना में अच्छी जान पहचान है। समय बीतने के बाद जब-जब पीड़िता नौकरी की बात करती राहुल उससे टालमटोल करने लगा। पीड़िता को जब अपने साथ हुई ठगी की आशंका हुई तो उसने प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में 8 अगस्त को ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी राहुल कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
सोनभद्र की प्रीति मिश्रा सिविल लाइंस में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। युवती ने खुद के भर्ती होने की बात कही तो राहुल ने 4.31 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया था। उसने आर्मी स्कूल में शिक्षक पद नियुक्ति कराने का भरोसा दिलाया था।