उत्तर प्रदेश

बाइक की टक्कर से एक लोग गंभीर रूप से घायल 108 एंबुलेंस के द्वारा पहुंचाया सीएचसी बेवर अस्पताल !

मैनपुरी -:  मोहम्मदाबाद क्षेत्र  मडगांव के रहने वाले श्री विशाल सिंह पुत्र राघवेन्द्र सिंह उम्र 27 साल जो नवीगंज की तरफ से अपने मोहम्मदाबाद की ओर घर जा रहे थे तभी नवीगंज के सामने जासमई की तरफ से आ रहे बाइक ने सामने से अचानक टक्कर मार दी जिसमे यह गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर मे भरती कराया मौके पर कालर रनवीर सिंह ने 108 एम्बुलेंस सेवा पर काल किया और जानकारी दी |
                             जानकारी देने के उपरांत 108 एम्बुलेंस सेवा को इसकी जानकारी प्राप्त होते ही एम्बुलैंस कार्यरत कर्मचारी पायलट अरविंद कुमार एवं ईएमटी पद पर तैनात कर्मचारी ओमवीर सिंह को यह सूचना मिली उन्होंने बिना देर किए नवीगंज की तरफ गाड़ी को लेकर चल दिए समय से 108 की एम्बुलेंस  मरीज के पास पहुंचा दी जल्दी से मरीज को गाड़ी में शिफ्ट किया और सीएचसी बेवर के लिए चल दिए रस्ते में उनकी हालत खराब होते ही कंट्रोल रूम में मौजूद ईआरसीपी,डॉक्टर प्रेमचन्द्र की सलाह से मरीज को आवश्यक दवाई दिया गया उचित उपकरण उपयोग करके मरीज को सुरक्षित सीएचसी बेवर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button