Punjab:लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर संपत नेहरा के खिलाफ सात साल पुराने एक मामले में आरोप तय हो गया है। पंजाब पुलिस भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपत को बठिंडा जेल से चंडीगढ़ जिला अदालत में पेशी पर लाई। वह तीन अलग-अलग मामलों में वह अदालत के सामने पेश हुआ। जिला अदालत पहुंचने के दौरान संपत की पेशी जयबीर सिंह की कोर्ट में सात साल पहले हुए एक मामले में हुई। दर्ज मामले के मुताबिक सेक्टर-10 में दो छात्रों के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास (आईपीसी की धारा 308) के तहत केस दर्ज किया था।