परिवार में मचा कोहराम(कोहराम)
रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के एक गांव में गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी शाहबाद और सीओ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पांचों बच्चों के शव को गड्ढे से निकालकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बच्चों की मौत से उनके परिवार में कोहराम(कोहराम) मच गया है, वहीं गांव में भी मातम पसरा हुआ है.
मामला उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर की तहसील शाहबाद के गदमर पट्टी गांव का है, जहां एक ईंट भट्ठे के गड्ढे में नहाने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. गांव के 7 बच्चे बकरियां चराने जंगल में गए थे, जहां ईंट भट्ठे के बराबर में गड्ढे में पानी भरा था. इस वजह से पांचों बच्चे गड्ढे में नहाने के लिए उतर गए. 2 बच्चे गड्ढे के किनारे बैठे रहे. पांचों बच्चे जो नहाने गए थे उन सभी की डूबने से मौत हो गई. इनमें चंचल, सना, आकिल, अलीना और गुलाफ्शां शामिल हैं.
उपजिलाधिकारी शाहबाद सुनील कुमार ने बताया कि गदमर मोती शहर गांव है, वहां के 7 बच्चे बकरी चराने गए थे. उनमें से 4 बच्चियां गड्ढे में नहा रही थी. सभी नहाते नहाते गहराई में चली गई और डूबने लगी तो आकिल नाम का लड़का उन्हें बचाने के लिए गड्ढे में कूदा तो वह भी डूब गया. उनके साथ में जो दो अन्य बच्चे थे उन्होंने भट्ठे पर जाकर बताया तो कुछ लोग मौके पर पहुंचे और पांचों बच्चों के शव को गड्ढे से निकाला. सभी को शाहबाद सीएचसी भेजा जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.