देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम में बदलाव,आंधी-तूफान की संभावना

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मध्यप्रदेश में आज भी आंधी-तूफान की संभावना है. हालांकि ये बुधवार जैसा नहीं होगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक सोमा सेनरॉय ने बताया कि शुक्रवार से आंधी-तूफान चार दिनों के लिए रुक जाएगा. लेकिन 14-15 मार्च के आसपास ये इसी तीव्रता के साथ फिर से शुरू होगा.
31 मार्च से पहले आधार पैन जोड़ लें,आयकर विभाग ने साफ तौर पर लोगों को चेताया
सोमा सेनरॉय ने कहा कि ये हालात मध्यप्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र और पूर्वी राजस्थान में भी बने रहेंगे. साथ ही आंधी-तूफान की भी संभावना है. इसके पीछे की वजह है कि 12 तारीख की रात से पश्चिमी विक्षोभ काफी गहरा आएगा और इसका असर वेस्टर्न इंडिया, नॉर्थ ईस्ट इंडिया और सेंट्रल इंडिया पर रहेगा.
सतीश कौशिक अपने पीछे छोड़गए पत्नी और बेटी का एक छोटा सा परिवार
दिल्ली में बुधवार को बादल छाए हुए थे. साउथ हरियाणा में बूंदाबांदी भी हुई. हालांकि आज से दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. वहीं तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी.14 तारीख से वेस्टर्न हिमालयन रीजन, नॉर्थ वेस्ट इंडिया के हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और सेंट्रल इंडिया के मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है.