साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम से राज्य के मौसम में बदलाव

जयपुर । बंगाल (change in weather) की खाड़ी में जो सिस्टम अभी बना है इसके कारण मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश से राजस्थान पहुंचते-पहुंचते ये सिस्टम (change in weather) ज्यादा प्रभावी हो जाएगा। वही राजस्थान में मानसून सीजन ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रदेश में कुल 593.6MM औसत बरसात हो चुकी है, जो पिछले 10 साल में किसी भी मानसून सीजन में हुई बरसात में सर्वाधिक है। झुंझुनूं और करौली ऐसे जिले हैं, जहां अभी सामान्य से मामूली कम बरसात हुई है।
सामान्य से 1 फीसदी, जबकि करौली में सामान्य से 2 फीसदी कम बरसात हुई है। वहीं सबसे ज्यादा बरसात झालावाड़ में 1316.9MM बरसात हुई है। मानसून अगले दो दिन में मूव करते हुए उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान की पूर्वी सीमा तक पहुंच जाएगा। मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक हवा के साथ आसमान में बिजली चमकने और कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।