शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट

चंडीगढ़ । प्रधानमंत्री (Chandigarh Airport) नरेंद्र मोदी ने मोदी ने 25 सितंबर को अपने `मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chandigarh Airport) का नाम स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने की घोषणा की थी। वही पंजाब के CM भगवंत मान ने एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने के लिए PM नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा साथ ही एयरपोर्ट से अमेरिका और कनाडा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की मांग उठाई।
रियाणा से कार्यक्रम में डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला और अनिल विज पहुंचे हैं। हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर कार्यक्रम में मौजूद नहीं हैं। बताया जा रहा है कि वह विदेश दौरे पर हैं। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर भी यहां मौजूद हैं। हरियाणा व पंजाब की सरकारों के बीच मतभेद बीते महीने समाप्त हुआ। हरियाणा डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला और पंजाब CM भगवंत मान की मुलाकात हुई।