राज्यराष्ट्रीय

राजस्थान में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना

जयपुर । राजस्थान (chance of rain) में तेज बारिश का दौर फिर शुरू हाेने वाला है। मौसम विभाग ने 6 से 9 सितंबर तक 13 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना (chance of rain) जताई है। इधर, आज 5 जिलों में बूंदाबांदी होने के आसार है। बारिश के कारण चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस गिरकर 27.5 डिग्री रह गया है।

जबकि रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन और रात के तापमान में अंतर केवल 3.5 डिग्री का रहा। बीकानेर में रात के न्यूनतम तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। 8 सितम्बर को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है।

9 सितम्बर से सभी पूरे राजस्थान में बारिश होने की सम्भावना है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़गढ़ के भोपाल सागर में 39 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। उदयपुर के वल्लभनगर में 20 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ में 10 मिलीमीटर, कोटा के रामगंजमंडी में 10 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश से यहां तापमान में गिरावट हुई।

पश्चिम राजस्थान में मुख्य रूप से मौसम शुष्क (सूखा) रहा है। दक्षिण में समुद्र से उठा मानसून का पश्चिमी हिस्सा बठिंडा, रोहतक, शाहजहांपुर और पूर्वी सिरा हिमालय के तराई क्षेत्रों तक फैला हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि 6 सितंबर को बारां, बूंदी, झालावाड़ और कोटा में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है। 7 सितम्बर को बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button