main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तिम दिन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान

लखनऊ । प्रदेश में मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन ओवरलोडिंग, रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप, सड़क के किनारे अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों की चेकिंग परिवहन विभाग द्वारा अभियान चलाकर किया गया। इस दौरान सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया गया। संभागीय परिवहन कार्यालय, लखनऊ की (प्रवर्तन) अधिकारी विदिशा सिंह के नेतृत्व में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सिद्धार्थ यादव, यात्रीकर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय, यात्री कर अधिकारी योगेंद्र यादव द्वारा अभियान चलाकर ओवरलोड, रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप, सड़क के किनारे अनाधिकृत रूप से पार्क किए हुए वाहनों, रॉन्ग साइड, लेन ड्राइविंग व अन्य अभियोग में प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए कुल 41 वाहनों का चालान किया गया, इसमें ओवरलोड में 04 चालान अवैध पार्किंग में 14 चालान, रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप में 09 चालान, लेन ड्राइविंग मे 03 चालान, रॉन्ग साइड मे 03 चालान तथा अन्य अभियोग 06 में चालान किए गए। इसके अतिरिक्त लोगों में सड़क सुरक्षा जागरूकता लाने के लिए पंपलेट का वितरण प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा किया गया तथा प्रवर्तन कार्य के दौरान जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगा पाया गया उन वाहनों पर प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा रिफ्लेक्टर टेप भी लगवाई गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button