चेयरमैन सैयद आबिद हसन, सदस्यों के साथ लिया पद तथा गोपनीयता की शपथ
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के जहानाबाद कस्बे के आज पानी टंकी रोड स्थित एक मैदान में नवनिर्वाचित चेयरमैन सैयद आबिद हसन को उप जिला अधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा ने उन्हें पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा कस्बे के 15 वार्डों के सदस्यों को भी उपजिलाधिकारी ने उन्हें कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई पानी टंकी रोड स्थित एक मैदान में सुबह से ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लोगों का हुजूम मैदान की तरफ अपने नवनिर्वाचित चेयरमैन तथा सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सैकड़ों की तादाद पर लोगों का हुजूम निर्धारित समय लगभग 11:00 बजे पहुंच गए उप जिलाधिकारी कार्यक्रम स्थल 12:30 पर पहुंच सबसे पहले नवनिर्वाचित चेयरमैन को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई उपरांत उन्होंने सदस्य नदीम,सरला , सर्वेश, विष्णुदयाल,करम जहां, सरोजिनी देवी, बृजेन्द्र सिंह उर्फ राजू यादव, महेश चौरसिया,उमा सिंह, कय्यूम, शमीना, रिजवान कुरैशी,प्रयाग यादव, गीता निषाद, जियाउल हक ने पद तथा गोपनीयता की शपथ ली
खेत बेचने से नाराज पुत्र ने बाप की कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या !
इस दौरान नवनिर्वाचित चेयरमैन ने कस्बे की विभिन्न समस्याओं पर पत्रकारों से अपने विचार रखते हुए कहा आदर्श नगर पंचायत को समस्याओं से मुक्त कर कस्बे की प्रमुख समस्या जल निकासी, नवसृजित सीमा विस्तार के अंतर्गत ग्रामों पर विकास का फोकस होगा उन्होंने कहा कस्बे के विभिन्न जर्जर मार्गों को गड्ढा मुक्त बनाया जाएगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फतेहपुर नगर परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्या, पूर्व विधायक लवकुश मिश्रा,
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु, पूर्व जिला अध्यक्ष दलजीत निषाद, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, सुनील कोरी,सहित पूर्व प्रमुख कुश वर्मा, सपा वरिष्ठ नेता कमलेश वर्मा, पूर्व चेयरमैन शाहीन हसन, राजेंद्र वर्मा उर्फ पप्पू वर्मा, केपी यादव, समाजसेवी संतोष यादव,
सपा वरिष्ठ नेता राजेंद्र निगम, सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद हसीब एडवोकेट, अनीश कैप्टन, अंसारुल्लाह हक,महेश सिंह यादव उज्मान कुरैशी, सैयद इजाहरउद्दीन,शेखर सहित भारी संख्या में स्थानीय तथा समाजवादी पार्टी के जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद थें। कार्मक्रम संचालन सपा वरिष्ठ नेता कपिल यादव ने किया।