उत्तराखंड

नवोदय नगर पर चेयरमैन मेहरबान हर चेहरे पर मुस्कान

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक

नवोदय नगर हरिव्दार शिवालिक नगर पालिका से हैड्रोलिक सिस्टम गाड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने के लिए वार्ड 13 के अंतर्गत कोर्ट कॉलोनी,नवोदय नगर में चेयरमैन श्री राजीव शर्मा जी द्वारा भेजी गई । जंहा जंहा लाइट ठीक थी लेकिन कार्बन आने की वजह से, तार खराब की वजह या फिर स्वीच की वजह से लाइट नही जल रही थी उनको ठीक करवायालगया । आई ऐम सी चौक से नवोदय चौक तक की लाइट को ठीक करवाया ताकि रात में आने जाने वालों को अंधेरे में न जाना पड़े क्योंकि छेड़छाड़ ओर मोबाइल चोरी की घटनाएं अंधेरे की वजह से ज्यादा होने की संभावना रहती है! 32 स्ट्रीट लाइट को ठीक किया गया। कोर्ट कॉलोनी की ज्यादातर कॉलोनी में और नवोदय नगर में टिहरी विस्थापित में भी ये कार्य करवाया गया। अन्य जगह यदि लाइट आदि की समस्या हो तो तत्काल चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल जी से सम्पर्क करें !
नेहरू कॉलोनी में आज भी सफाई कर्मचारीयों ने नाली सफाई, झाड़ी काटने का काम किया।
मैं पूरे नवोदय नगर, कोर्ट कॉलोनी ओर नेहरू कॉलौनी के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा की जनहित में समर्पित कार्यप्रणाली की सराहना की है!
राजीव शर्मा ने कहा कि
स्वछता ही प्रार्थमिकता शिवालिक नगर पालिका का ध्येय है और सभी नगर पालिकाओं में प्रथम श्रेणी में आये उसके लिए आप सभी का सहयोग की अपेक्षा है।
अपने आसपास गन्दगी न होने दे। स्वच्छ रहे सुरक्षित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button