चेयरमैन प्रतिनिधि और सपा नगर अध्यक्ष किशनी को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित !
मैनपुरी -( रामजी लाल गोस्वामी) – जिला की नगर पंचायत किशनी के अध्यक्ष पद पर विजई हुई सपा की रामवती यादव के प्रतिनिधि पुत्र डैनी यादव और सपा नगर अध्यक्ष किशनी का कुसमरा आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सपा नेता अशोक प्रधान के आवास आयोजित स्वागत समारोह में डैनी यादव और सपा नगर अध्यक्ष मुकुल यादव को फूलमाला व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।, इस मौके पर नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव ने कहा कि किशनी की जनता ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन वह पूरी लगन व मेहनत के साथ करेंगे और जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी।इस अवसर पर अशोक प्रधान, सभासद सिंटू शाक्य,उपदेश यादव, रिंकू प्रताप सिंह यादव, अभिषेक यादव, अमरीश यादव, बलराम फौजी सहित दर्जनों लोगों ने सम्मान किया।फोटो परिचित।कुसमरा में किशनी के नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रतिनिधि का स्वागत करते सपाई।