
किशनी।नगर पंचायत किशनी में उच्चाधिकारियों द्वारा कोई दखल न देने के कारण मामला उलझता जा रहा है।बुधवार को चेयरमैन ने डीएम से शिकायत की कि लिपिक दिनेश कुमार फर्जी एक्सीडेंट का बहाना करके विकास कार्यों को प्रभावित करना चाह रहे हैं।
चेयरमैन अनिल मिश्रा ने डीएम से शिकायत की है कि निकाय चुनाव नजदीक आ रहे हैं और नगर पंचायत के लिपिक दिनेश कुमार अपने एक्सीडेंट में अपने टूटे हाथ का हवाला देकर घर पर आराम फरमा रहे हैं। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही लिपिक का एक फोटो वारल हुआ था कि उनके हाथ में फ्रेक्चर हुआ है। चेयरमैन ने दावा किया कि उनके पास दिनेश के स्वस्थ्य होने के स्पष्ट प्रमाण मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास लिपिक दिनेश की एक फोटो है जिसमें चोट के बाद एक बाजू सुरक्षित दिख रही है पर अगले दिन उसी सुरक्षित बाजू में प्लास्टर लगा दिख रहा है।उन्होंने डीएम से उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेने तथा लिपिक का मेडिकल परीक्षण कराने व फिलहाल किसी दूसरे लिपिक की नियुक्ति की मांग की है।