main slide
चेयरमैन ने किया फीता काटकर नैना जन सेवा केंद्र का उद्धघाटन

कुरावली:कस्वा के मोहल्ला सुजरई जीटी रोड स्थित विजली घर के सामने 8 सितंबर दिन शुक्रवार को नैना जन सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्धघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा उर्फ धम्मा ने फीता काटकर किया। जन सेवा संचालक आकाश पुत्र फूल सिंह ने बताया कि ऑनलाइन से समन्धित सभी कार्य सन्तोषजनक किये जायेंगे। इस मौके पर सौरभ वर्मा, युवराज सिंह, शिवम वर्मा, ऋषभ गुप्ता, शिशुपाल सिंह, डॉ. अमुरुद्दीन खांन, मोहरसिंह, रघुनंदन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।