सेन्ट्रल जेल अधीक्षक के सुरक्षा कर्मी नें पत्नी पर लगाया जहर देनें का आरोप
फर्रुखाबाद । बीते दिन जहरीला पदार्थ खा लेने से हालत गंभीर होनें पर सेन्ट्रल जेल अधीक्षक के सुरक्षा कर्मी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह अधीक्षक की कार चलाने का भी कार्य करता है। रविवार को होश में आने पर बंदी रक्षक नें अपनी पत्नी को ही जहर देकर मारने का आरोप लगाया। सेन्ट्रल जेल पर तैनात बंदी रक्षक अमित कुमार को बीती रात लोहिया अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती किया गया था। उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। रविवार को अमित नें बताया कि पत्नी रचना आये दिन विवाद करती है। अनावश्यक आरोप लगाकर आत्महत्या कर परिजनों को जेल भिजवाने की धमकी देती है। उसे बंदी रक्षक के चरित्र पर भी शक है। अमित नें बताया की उसने शनिवार को 6 दिन का अवकाश लिया। उसे अपने गाँव जाना था। जब उसने घर आकर पत्नी रचना से कहा कि गाँव चलना है तो वह विवाद करने लगी। उसने मुख्य गेट पर ताला डाल दिया और ना अमित को जाने की अनुमति दी और ना ही खुद गाँव जाने को राजी थी। अमित नें आरोप लगाया कि शाम को पानी में उसने कुछ जहरीला पदार्थ मिलाकर हत्या करने के इरादे से पिला दिया। जिससे अमित की हालत बिगड़ गयी। उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल लाया गया। वहीं बंदी रक्षक की पत्नी से इस आरोप ले सम्बन्ध में बात करने का प्रयास किया लेकिन उसने बात करने से इंकार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल नें बताया कि अभी बंदी रक्षक की तरफ से तहरीर प्राप्त नही हुई है। तहरीर मिलने पर जाँच कर कार्यवाही की जायेगी।