main slideटेक-गैजेटप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय

देश की छवि बिगाडऩे वालों पर केंद्र सख्त, 8 यूट्यूब चैनलों पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने वाले यूट्यूब चैनलों के खिलाफ बड़े एक्शन के मूड में है। केंद्र ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा पर ‘दुष्प्रचार’ फैलाने के लिए 8 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया है जिनमें 7 भारतीय और 1 पाकिस्तान का चैनल है।

बता दें कि इससे पहले भी सरकार कई यूट्यूब चैनलों पर एक्शन ले चुकी है। वहीं केन्द्र सरकार ने आज एक बार फिर यूट्यूब चैनलों पर शिकंजा कसा है। केन्द्र ने ऐसे 8 यूट्यूब चैनलों को प्रतिबंधित किया है जो कथित रूप से दुष्प्रचार कर रहे थे। प्रतिबंधित किए गए 8 चैनलों में सात भारतीय हैं और सिर्फ एक चैनल पाकिस्तानी है।

“याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।”

केन्द्र ने इसके पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया है। यह प्रतिबंध उन यूट्यूब चैनलों पर लगाए गए हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनकि व्यवस्था से संबंधित ख़बरें चलाकर दुष्प्रचार कर रहे थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button