उत्तराखंड

पिकनिक मनाते ( celebrating picnic)हुए दे रहे थे गालियां

महासमुंद (पिथौरा). पिकनिक मना ( celebrating picnic) रहे लोगों को गाली देने से मना करने पर विवाद हो गया और आरोपियों ने समझाने वालो से मारपीट शुरू कर दी। मामले में प्रार्थी ने पिथौरा थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

प्रार्थी ग्राम सेवैयाकला निवासी रामलाल ने पिथौरा थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि 8 नवंबर को सेवैयाकला नदिया के पास अपनी बाड़ी में मैं एवं बुधेश्वर, सुखसागर, उमेन्द्र काम कर रहे थे और कुछ दूरी पर मेरे परिवार के लोग पिकनिक मना रहे थे। वहीं पास में पिथौरा के मनबोध यादव, योगेश ठाकुर एवं उनके साथी भी पिकनिक मना रहे थे, वे लोग नशा करते हुए गाली गलौच कर रहे थे।

इस पर मैने और बुधेश्वर, सुखसागर, उमेन्द्र ने कहा कि यहां पर बच्चे हैं, तुम लोग गालियां क्यों दे हो। इस पर आरोपियों ने तुम लोग कौन होते हो गाली गलौच करने से मना करने वाले कहकर डंडे से मेरे सिर में एवं सुखसागर के सिर में, उमेन्द्र के पीठ में, बुधेश्वर के पीठ में मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि फरमानी की शादी शुदा जिंदगी भी बहुत दुखभरी है. एक बार जी मीडिया के साथ खास बातचीत करते हुए फरमानी नाज़ ने बताया था कि उनके पति ने भी उन्हें बहुत प्रताड़ित किया है. जिसके बाद वो अपने घर यानी मां के यहां आ गई थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button