प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

CDSCO द्वारा आपातकालीन स्थिति मे इंट्रानैसल वैक्सीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी

आपातकालीन उपयोग (emergency situation) के लिए अपने इंट्रानैसल कोविड-19 वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को इनकोवैक (emergency situation) को मंजूरी दी। इनकोवैक को वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी में विकसित किया गया था।

महामारी के खिलाफ सामूहिक लड़ाई को और मजबूत करेगा व वैक्सीन कवरेज को बढ़ाएगा। भारत बायोटेक ने नेजल डिलीवरी सिस्टम को इस तरह से डिजाइन और विकसित किया गया है, जो कम और मध्यम आय वाले देशों में लागत प्रभावी हो।

भारत बायोटेक की इंट्रानैसल वैक्सीन इनकोवैक को कोविड के खिलाफ डीसीजीआई द्वारा इस्तेमाल करने के लिए मंजूरी मिलना हमारे देश के लिए लिए गर्व का क्षण है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button