main slideराष्ट्रीय

CBSE साल 2023 में होने वाले 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी

साल 2023 में (datesheet released) होने वाले 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने डेटशीट जारी (datesheet released) की है। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 10वीं और 12वीं के एग्जाम दो टर्म में आयोजित किया जायेगा वही विषयवार शेड्यूल संबंधित स्कूल जारी करेंगे। CBSE ने अपने नोटिफिकेशन में स्कूलों के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए भी गाइड लाइन जारी की है।

http://लापरवाही: पर्यटक का नाम गलत, देश का नाम भी गलत, विदेशी पर्यटक कोविड संक्रमित

पॉलिसी को CBSE ने खत्म कर कोरोना से उबरने के बाद इस बार बोर्ड एग्जाम 100 प्रतिशत सिलेबस के साथ होंगे। 15 फरवरी से शुरू होंगे क्लासेस के एग्जाम। 10वीं का लास्ट पेपर 21 मार्च को और 12वीं का लास्ट पेपर 5 अप्रैल को करीब 34 लाख से अधिक छात्रों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button