बिहार
सीबीआई ने पटना में राजद के एमएलसी सुनील सिंह के आवास पर रेड(CBI raids )

सीबीआई रेड : बिहार और झारखंड में बुधवार को सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी की. बिहार में सीबीआई की रेड(CBI raids ) ऐसे समय पर हुई है, जब राज्य में आज फ्लोर टेस्ट होना है. सीबीआई ने पटना में राजद के एमएलसी सुनील सिंह के आवास पर रेड डाली. इस दौरान उनके आवास के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात नजर आए और वह घर के बाहर जमीन पर बैठ गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक नौकरी घोटाले के लिए कथित जमीन, अवैध खनन और वसूली की जांच से जुड़े मामले में दोनों राज्यों में सीबीआई ने ये एक्शन लिया है. इनमें एक लोकेशन प्रेम प्रकाश की भी है, जिसके बारे में माना जाता है कि उसके बड़े नेताओं से संबंध हैं. इसके अलावा झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद छापेमारी की गई है.