डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में किया पेश

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. इस दौरान सीबीआई ने पांच दिन की हिरासत की मांग की है. मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि सीबीआई ने जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया, वो भी तब जब दिल्ली में बजट पेश करने की तैयारी की जा रही थी. उन्होंने सीबीआई से समय मांगा और कल पूछताछ के लिए गए. सिसोदिया को कल यानि विवार को कथित आबकारी घोटाले (excise scam) मामले में गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और सबूतों को मिटाने की भी कोशिश की.
नवीन स्वास्थ्य केंद्र सठिगवां परिसर में पाथे जा रहे उपले ,ग्रामीणों ने सीएचसी प्रभारी से की शिकायत
उन्हें गिरफ्तार करके सीबीआई हेडक्वार्टर(CBI Headquarters) में ही रखा गया. यहीं पर डॉक्टरों की टीम बुलाकर उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया. इधर, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है. हालांकि, प्रदर्शनकारियों को बीजेपी मुख्यालय तक नहीं जाने दिया जा रहा है. आप मुख्यालय के बाहर बैरिकेडिंग की जा रही है, जो बीजेपी से कुछ मीटर की दूरी पर है. दूसरी ओर आप के नेता और कार्यकर्ता भगत सिंह का गाना बज रहे हैं.