main slideअपराधराज्य

CBI पीड़िता के पिता से कर सकती है बात, बंदूक दिखाकर छीना था बेटी का शव – Hankhali gang rape

हंसखली –  केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में Hankhali gang rape की शिकार लड़की के पिता से बृहस्पतिवार को पूछताछ कर सकती है। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि हथियारों का भय दिखाकर उनकी बेटी का शव अंतिम संस्कार के लिए छीन लिया गया। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम बुधवार रात हंसखली पहुंची। टीम में दो महिला अधिकारी भी हैं।एजेंसी कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर मामले की जांच कर रही है। अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की टीम मुख्य आरोपी के घर भी जा सकती है, जहां कथित तौर पर अपराध हुआ था। उन्होंने कहा कि सीबीआई की टीम हंसखली थाना गयी और केस डायरी और जांच से संबंधित अन्य दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया।

गर्मी में क्या आपको भी होती है hair loss की समस्या ?

उन्होंने कहा, हमने केस डायरी और जांच से जुड़े अन्य दस्तावेज ले लिए हैं। हम आज लड़की के पिता से मिल सकते हैं और उनका बयान दर्ज कर सकते हैं। अस्पताल में भर्ती पिता ने बुधवार को दावा किया था कि आरोपियों ने हथियारों का भय दिखाकर उनकी बेटी का शव छीन लिया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। लड़की के माता-पिता आरोप लगाते रहे है कि उन्हें धमकी दी गई थी कि अगर मामले की शिकायत पुलिस में की गयी तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

नौवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ चार अप्रैल को एक पार्टी में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किए जाने के बाद उसकी मौत हो गई थी। पीड़ित के परिवार ने 10 अप्रैल को पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी। पीड़िता के परिवार का दावा है कि इस मामले में मुख्य आरोपी एक तृणमूल कांग्रेस पंचायत सदस्य का बेटा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button