बिजली के करंट से मवेशी की मौत ,बाल-बाल बचा मवेशी पालक का बेटा !
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – प्रदेश के फतेहपुर जनपद के जहानाबाद विधानसभा के औंग थाना के रानीपुर गांव में गुरुवार भोर पहर करंट में चिपक कर मवेशी की मौत हो गई है। मवेशी पालक का बेटा व एक अन्य मवेशी बाल-बाल बच गए हैं। मवेशी पालक शैलेंद्र सिंह उर्फ भोला परिहार का बेटा धनराज भैंसों को बाहर बाड़े में बांधने ले जा रहा था। भोला के मुताबिक ट्रांसफार्मर के पोलो में लिपटे स्टे वायर व अर्थिंग तार में, आम के पेड़ में, जमीन में एचटी करंट दौड़ रहा था।
भैंस को चपेट में ले लिया। दूसरी भैंस और बेटा छटपटा कर दूर गिर पड़ा। करंट की चपेट में आई भैंस की तड़प तड़प कर मौत हो गई। भैंस की कीमत लगभग 70 हजार थी। भोला परिहार ने बताया कई बार करंट पोल के स्टे वायर आम के पेड़ व जमीन में उतरने की शिकायत दुर्गागंज पावर हाउस में की है। कोई सुनवाई नहीं हुई। बिजली विभाग की लापरवाही की शिकायत एसडीओ बिंदकी तथा पुलिस थाने में दी है।