उत्तराखंड

दो दिनों में आतंकी बाघ को पकड़ो वरना कॉर्बेट पार्क के ढेला जोन में पर्यटन गतिविधियां ठप्प कर दी जाएगी ग्रामीणों का ऐलान

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

बृहस्पतिवार को किसान संघर्ष समिति और जन अधिकार संगठन के सदस्यों ने मृतका अनीता देवी के घर बैठक कर अनीता देवी के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा दिये जाने की मांग करते हुए कहा कि उसके परिवार ने पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं। जो किसी तरह से जीवन व्यतीत कर रहे थे। उनके सामने उनके परिवार में इतनी बड़ी घटना घटने से पूरा परिवार बिखर गया है।

बैठक में कांग्रेसी नेता किशोरीलाल परिवार को न्याय देने की मांग करते हुए आदमखोर बाघ को तत्काल पकड़ने की मांग की। बैठक में तय किया गया कि अगर 8 तारीख शुक्रवार तक बाघ को नहीं पकड़ा जाता है तो 9 तारीख शनिवार से कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला गेट को बंद करते हुए पर्यटन गतिविधियां ठप्प कर दी जाएंगी। बैठक में ललित उप्रेती, कांग्रेसी नेता किशोरी लाल, रमेश लाल, महेश जोशी, ललित मोहन पांडे, सोबन सिंह, संजय मेहता, आनंद सिंह नेगी, हीरा सिंह, रामादेवी, हरीश गीता देवी, हरेंद्र आदि सैकड़ो लोग जमा थे ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button