punjabब्रेकिंग न्यूज़
बाघापुराना में छीना झपटी और लूटपाट के मामले बढे
Punjab:मोगा जिले के कस्बा बाघापुराना में छीना झपटी और लूटपाट के मामला बढ़ रहे हैं। एक महिला अध्यापिका स्कूल से घर वापस जा रही थी। घर के पास गाड़ी से उतर कर पैदल जाते समय एक बाइक सवार ने पीछे से आकर महिला अध्यापिका का पर्स और टिफिन बैग छीन लिया और फरार हो गया। महिला लुटेरों के पीछे भागी लेकिन लुटेरा भागने में कामयाब रहा। महिला एक निजी स्कूल में अध्यापिका है। इस छीना झपटी में महिला नीचे गिर गई और उसे चोट भी आई। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।