लखनऊ

अंसल ग्रुप के खिलाफ लगातार दर्ज हो रहे हैं थानों में मुकदमे

ओमेक्स सिटी निवासी कैलाश चंद्र , तेलीबाग निवासी रिटायर्ड कैप्टन कन्हैयालाल , गोमती नगर निवासी राकेश चंद श्रीवास्तव , अलीगंज निवासी पुष्प लता वाजपेई , राजाजीपुरम निवासी अनुपम अग्रवाल की ओर से कराई गई अलग अलग एफआईआर दर्ज। अंसल के डायरेक्टर प्रणव अंसल, चेयरमैन सुशील अंसल और राजेश्वर राव, विकास सिंह ,विनय तिवारी ,प्रशांत और मनोज कपूर के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज ।

  • अंसल ग्रुप के खिलाफ लगातार दर्ज हो रहे हैं थानों में मुकदमे
  • सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में कई आवंटियों ने कराई गई एफआईआर दर्ज ।

अंसल पर नई 6 एफआईआर हुई दर्ज।

  • इसमें फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर भूखंड का कब्जा नहीं देने, असल की हाईटेक टाउनशिप में विला बुक करने पर पैसा लिया नहीं दिया गया विला ।
  • प्लांट बुक करने पर कंपनी ने पैसा हड़प्पा लेकिन कब्जा नहीं दिया ।
  • इसी तरह दो करोड़ के रकम कंपनी ने हड़पी लेकिन हाईटेक टाउनशिप में कब्जा नहीं दिया गया किया गया फ्रॉड।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button