अपराध
मां बेटे की मारपीट की तहरीर पर मामला दर्ज
किशनी – ज्ञान देवी पत्नी अहिबरन सिंह निवासी हरीसिंगपुर ने पुलिस से शिकायत की है कि उनका बेटा खेत से घास लेकर लौट रहा था। रास्ते में उनके गाांव के रामबाबू पुत्र राधेश्याम,सोनू पुत्र रामबाबू,माधुरी पुत्री रामबाबू तथा जनक नन्दिनी पत्नी रामबाबू ने उसे रास्ते में रोक लिया और गालियां देकर मारपीट की। जब उन्होंने बचाने का प्रयास किया तो उसे भी मारापीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।