main slideअपराध
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत मामला दर्ज।
किशनी – क्षेत्र के गांव रम्पुरा डेरा अर्जुनपुर निवासी बिमलेश पुत्र बाबूलाल ने तहरीर दी कि उसका भाई प्रदीप पुत्र बाबूलाल, गांव लालपुर,थाना भरथना इटावा में रहता था। पांच अप्रेल को प्रदीप उसकी बुआ के लडके देवेन्द्र पुत्र सागर नाथ निवासी नगला बील अर्जुनपुर के साथ बाइक से आरहे थे। शाम के समय अचानक एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों घायल होगये जिसमें प्रदीप की मौत होगई। देवेन्द्र का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।