main slideराज्य
खेत की रखवाली कर रहे किसान के साथ की मारपीट, मामला दर्ज !
किशनी – नगर पंचायत के गांव हरीसिंहपुर निवासी ज्ञानप्रताप सिंह पुत्र कोतवाल सिंह ने तहरीर दी कि मंगलवार की षाम वह अपने खेतों पर रखवाली कर रहे थे। उसी समय राहुल पुत्र सतेन्द्र यादव,लालू यादव पुत्र जितेन्द्र यादव निवासीगण उदयपुर थाना ऊसराहार इटावा,सोहिल पुत्र जमील निवासी अरसारा तीन अज्ञात साथियों के साथ आये और उनके साथ मारपीट करने लगे। उनकी टॉर्च भी तोड डाली। चीखपुकार पर जब गांव के लोग आगये तो उक्त सभी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।