अपराध
पुरानी रंजिश को लेकर पिता पुत्र से की मारपीट,मुकदमा दर्ज !
किशनी – थाना क्षेत्र के गांव नगला तारा में खेतों पर जा रहे पिता-पुत्र को गांव के ही नामजदों ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर दी। जिससे पिता-पुत्र घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजदों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। नगला तारा निवासी मनोज पुत्र जागेश्वर पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह वह अपने पुत्र अतुल के साथ खेतों में जा रहे थे।तभी परिवार के ही अरविंद पाण्डेय व उनके पुत्र किशन पाण्डेय ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर दी। जिससे हम दोनों को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों नामजदों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।