अपराध

जबरिया मकान खाली कराने का मामला गरमायाः धरने पर बैठ गई पीड़ित महिलायें आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना

बस्ती -: बिना किसी पूर्व सूचना के  कोतवाली थाना क्षेत्र के  मालवीय रोड स्थित बभनगांवा में एक मकान को जबरन खाली कराए जाने का मामला तूल पकड़ता रजा है। शनिवार को जबरिया मकान खाली कराये जाने को लेकर पीड़ित महिलाओं ने मालवीय रोड पर धरना दिया। महिलाओं का कहना था कि बिना किसी पूर्व सूचना के उनका मकान खाली करा दिया गया। साथ ही मकान के कुछ हिस्सों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

मौके पर पहुंचे कोतवाल के इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र प्रताप सिंह  ने धरना दे रही महिलाओं से बातचीत की। कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर महिलाओं ने धरना समाप्त कर दिया। धरने के कारण मालवीय रोड पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। महिलाओं का कहना है कि बाहुबल के आधार पर सचिन शुक्ला विधायक अंकुर राज तिवारी के संरक्षण में मकान को तोड़वा रहे हैं। वे न्याय की गुहार लगा रही थी।

कांग्रेस नेता नोमान अहमद ने बताया कि विवादित मकान पर अदालत से स्थगन आदेश मिला हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन दबंगों के दबाव में काम कर रही है। मांग किया कि प्रशासन दोनों पक्षोें के दस्तावेजों का अध्ययन कराने के बाद ही कोई निर्णय ले।पुलिस ने सभी संबंधित दस्तावेजों की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। मालवीय रोड पर धरने के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button