main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
लंबे अवकाश परंपरा के कारण केस दायर करने व उनकी सुनवाई प्रभावित

हाईकोर्ट (hearing impaired) में हर साल तीन लंबी छुट्टियां होती हैं। ये – गर्मी की छुट्टी (एक महीने), दिवाली की छुट्टी (दो सप्ताह) और क्रिसमस की छुट्टी (hearing impaired) (एक सप्ताह)।
हाईकोर्ट में छुट्टियों के दौरान तत्काल न्यायिक कार्य के लिए विशेष अवकाशकालीन पीठ उपलब्ध रहती है। हाईकोर्ट द्वारा ली जाने वाली लंबी छुट्टियों से वादियों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है, जो न्याय पाना चाहते हैं।
लकड़ावाला के वकील मैथ्यूज नेदुमपारा ने कहा कि याचिकाकर्ता जजों द्वारा छुट्टियां लिए जाने के खिलाफ नहीं हैं,पीठ ने वकील से पूछा कि जनहित याचिका अब क्यों दायर की गई
जब 2022 के लिए हाईकोर्ट का कैलेंडर पिछले साल नवंबर में ही जारी कर दिया गया था? इसके बाद पीठ ने कहा कि वह 15 नवंबर को इस याचिका की सुनवाई करेगी।