उत्तर प्रदेश
ट्रक की टक्कर से मृतक युवक की मौत का मुकदमा दर्ज
किशनी,थाना क्षेत्र के गांव महोली कछपुरा निवासी ललित कुमार पुत्र मंगली प्रसाद ने थाने पर तहरीर दी।उन्होंने बताया कि 25 फरवरी की सुबह उनका पुत्र निखिल अपने मौसा सदानन्द पुत्र रामदास निवासी चौबिया इटावा के साथ बाइक द्वारा कुसमरा जा रहा था।
मां बेटी के साथ की गई मारपीट की दी तहरीर
ब्लाॅक के पास ट्रक संख्या एपी07टीएम8759 के चलक द्वारा बाइक में टक्कर मारदी गई। जिससे निखिल घायल होगया। सैंफई में इलाज के दौरान उसकी मौत होगई। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है।