main slideउत्तर प्रदेश
ट्रेक्टर की टक्कर से युवक की मौत मामला दर्ज!
किशनी –नेमसिंह पुत्र अभिलाक सिंह निवासी मलिकण्ठपुर थाना सौरिख कन्नौज ने तहरीर दी कि 28 अप्रेल को उनका चचेरा भाई शिवाकान्त पुत्र रनवीर रिश्तेदारी से लौट कर हिरौली के पास सवारी का इंतजार कर रहा था। तभी कुसमरा की ओर से आने बाले ट्रेक्टर संख्या यूपी84 एई 2207 ने उसे टक्कर कार कर घायल कर दिया। घायल शिवाकान्त को परिजन जिला चिकित्सालय इलसाज के लिये लेगये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उक्त ट्रेक्टर व अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।