अपराध
लडकी के साथ की मारपीट,मामला दर्ज !
किशनी- सुनीता देवी पत्नी राजेन्द्र जाटव निवासी खिरिया तरिहा ने तहरीर दी कि बुधवार की शाम उनके गांव का धर्मेंद्र पुत्र रामसिंह शराब के नशे में उनके घर पर आया और उनके साथ मारपीट की। जब उनकी लडकी अन्जू ने बचाने का प्रयास किया तो उसे भी पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।