main slide
खूंटा गाढने की बात पर की मारपीट,मुकदमा दर्ज

किशनी,सुभाषचन्द्र पुत्र राजाराम जाटव निवासी फरैंजी ने तहरीर दी कि सोमवार की शाम उनकी जमीन पर आरोपी रामबहादुर जाटव पुत्र श्रीराम खूंटागाढ रहे थे। जब उन्होंने मना किया तो आरोपी उनके दरबाजे पर आया और उनके साथ गालीगालौज की और मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करली है।
दबंग नहीं आ रहे काबू में,रोजाना कब्जों की आ रहीं शिकायतें