अपराध
सरकारी हैंडपम्प पर पानी भरने पर की मारपीट,मुकदमा दर्ज !
किशनी – थाना क्षेत्र के खरगपुर,अरसारा निवासी रीता देवी पत्नी रामप्रकाश सविता ने थाने पर तहरीर दी।उन्होंने बताया कि बुधवार को उनकी बेटी अराधना सरकारी नल पर पानी भरने गयी तो गांव के ही अमन,रमन पुत्रगण लालू सविता,माधुरी पत्नी लालू सविता ने गाली गलौज कर बेटी अराधना को लात घूसों से पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।