प्रमुख ख़बरें
शराब के नशे में घर के अन्दर घुसकर की मारपीट,मुकदमा दर्ज

किशनी,टिन्कू कुमार पुत्र जोर सिंह जाटव निवासी रतनपुर रठेह ने तहरीर दी कि सोमवार की शाम उनके गांव के सत्यवेश पुत्र श्रीराम शराब पीकर उनके साथ गालीगलौज कर उनपर ईंट पत्थर चलाने लगे। वह डर कर अपने घर के अन्दर जाकर छिप गये।
ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,घायल सैफई रैफर
इसके बाद आरोपी लाठी लेकर आया और उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की और घर के सामान को तोडफोड डाला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है।